Delhi Police Arrested 5 Gangsters In Bhogpur of Jalandhar|गांव चक्क झंडू से पांच गैंगस्टर गिरफ्तार

2022-11-01 1


#Jalandhar #Gangsters #Bhogpur
जालंधर में सुबह 5 बजे दिल्ली पुलिस की ओर से भोगपुर के गांव चक्क जंडू में रेड की गई है। पुलिस को यहां पर गैंगस्टरों के छिपे होने की सूचना थी। पुलिस ने गांव में पेट्रोल पंप में बंद पड़ी कोठी में से दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीन अन्य गैंगस्टरों को खेतों में से काबू किया है। पुलिस का यह आपरेशन 7 घंटे तक चला। वहीं पुलिस को सूचना थी कि खेतों में तीन से चार गैंगस्टर छिपे हैं, लेकिन खेतों में 3 गैंगस्टर ही छिपे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को इनके कब्जे से आधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं।